गंगापार, अक्टूबर 12 -- बाबूगंज क्षेत्र के उमरपुर उर्फ बदल का पूरा की रामलीला का मंचन शनिवार रात से शुरू हो गया। रामलीला के मंचन से पूर्व मुकुट पूजन किया गया। उसके बाद श्रीराम दरबार सजाया गया, मुख्य अतिथि वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह पटेल ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। तत्पश्चात नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। रामलीला के अध्यक्ष पवन कुमार पांडेय ने बताया कि रामलीला मंचन का ये 29वां वर्ष है। कोई भी किरदार बाहर का नहीं है प्रयास यही रहता है कि ग्रामीण प्रतिभाओं को रामलीला के माध्यम से उनकी प्रतिभा निखारने के लिए उचित मंच सुलभ हो। इस दौरान संदीप दुबे, विवेक सिंह,पुष्कर सिंह,त्रिलोकी नाथ तिवारी,विजय सोनी, शेर बहादुर सिंह, आशुतोष शुक्ला आदि के साथ ग्रामीण मौजूद रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...