एटा, अप्रैल 23 -- कायमगंज रोड स्थित श्रीरघुनाथ कृपा भवन में चल रही भगवान श्रीराम की कथा के तीसरे दिन नारद मोह एवं श्रीराम की जन्म की कथा का वर्णन कथावाचक आचार्य मनोज अवस्थी ने किया। आयोजक व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष अजय पाल सिंह बंटी ठाकुर ने धार्मालंबियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ कमाने की अपील की। श्री रघुनाथ कृपा भवन में आठ दिवसीय श्रीराम कथा में अन्तर्राष्ट्रीय कथावाचक आचार्य मनोज अवस्थी के श्रीमुख से श्री सीता-राम कथा का अद्भुत वाचन किया। कथा के तीसरे दिन आचार्य मनोज अवस्थी ने अपने प्रवचन के माध्यम से भगवान श्रीराम नाम की महिमा का वर्णन किया तथा मां सीता के गुणों का श्रवण उपस्थित श्रद्धालुओं को कराया। उन्होंने कहा कि इस कलयुग में अगर कोई भवसागर से पार कर सकता है, तो वह केवल प्रभु राम का नाम है। अजयपाल सिंह...