संभल, सितम्बर 23 -- श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में नगर पालिका मैदान में रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को भव्य श्री रामलीला में सर्वप्रथम भगवान गणेश जी के पूजन उपरांत रामलीला मंचन का शुभारंभल एएसपी दक्षिण अनुकृति शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार एवं डॉ. अरविन्द गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। तदोपरांत प्रभु श्री रामदरबार की आरती, युग प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती पर उनके स्वरुप की आरती की गई। सोमवार को प्रभु नारद मोह लीला का मंचन समस्तीपुर दरभंगा बिहार से आए कलाकारों द्वारा देव ऋषि नारद मोह का मनमोहक मंचन किया गया। कलाकारों ने नारद मुनि की तपस्या, उनके मन में उत्पन्न अहंकार और भगवान विष्णु द्वारा उनकी मायावी नगरी एवं विश्व मोहिनी प्रसंग के मार्मिक चित्रण से दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कामदेव पर विजय...