सोनभद्र, सितम्बर 21 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के असनहर ग्रामीण नवयुवक रामलीला और दुर्गा पूजा समिति की तरफ से आयोजित रामलीला का शुभारंभ शनिवार की शाम किया गया। नारद मोह लीला के साथ रामलीला की शुरूआत हुई। रामलीला का समाजसेवी डा. व्यास चन्द्र विश्वकर्मा, प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने फीता काट विधि विधान से मुकुट पूजन कर शुभारंभ किया। असनहर में ग्रामीण नवयुवक रामलीला मंडली ग्राम असनहर के कलाकारों ने नारद मोह लीला का सजीव मंचन किया। जिसे देख दर्शक हर्षित हो उठे। मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि भगवान नारद जी तपस्या करने बैठ जाते हैं। उनकी घोर तपस्या से राजा इंद्र का सिंघासन हिलने लगता है। तब उनकी चिंता सताने लगती है। इंद्रदेव नारद जी की तपस्या की भंग करने के लिए सुंदर अप्सराओं को भेजते हैं, लेकिन वह नारद की तपस्या को भंग नही कर पाती है...