रुडकी, सितम्बर 20 -- कस्बे स्थित रामलीला शोभा सदन रंगमंच की 126वीं रामलीला का रामलीला मैदान में शुक्रवार को गणेश पूजन के साथ शुभारंभ हो गया। रामलीला के पहले दिन नारद मोह व शिव-पार्वती संवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने अपनी भूमिका से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अंकुर गोयल ने बताया कि रामलीला मंचन के लिए कलाकारों ने कड़ी मेहनत कर अपनी भूमिका को जीवंत परिदृश्य में ढालने का प्रयास किया है। मौके पर जगन्नाथ पंडित, योगेश गोयल, अंकुर गोयल, अनुज गोयल, अभिषेक गोयल, नवीन गोयल, तुषार गोयल, श्याम मित्र संदीप अग्रवाल राज सिंह साध, श्रवण अग्रवाल, सुरेंद्र धीमान, सौरभ शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...