रामपुर, सितम्बर 17 -- उत्सव पैलेस में भक्ति और उल्लास से भरे माहौल के बीच श्री रामलीला महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। मंगलवार की देर रात जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने फीता काटने के बाद ठाकुर जी की आरती उतार श्री रामलीला महोत्सव का शुभांरभ किया। अतिथियों को रामलीला इंटर कॉलेज के छात्रों के बैंड द्वारा मंचन स्थल तक लाया गया। रामलीला इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। वृंदावन के कलाकारों द्वारा मंचित इस लीला में दर्शक आस्था से ओत-प्रोत हो गए। डीएम जोगिंदर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि श्री राम महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम है। हमें ऐसे आयोजनों से सांस्कृतिक चेतना का प्रचार-प्रसार करना चाहिए। प्रशासन हर स्तर पर सहयोग के लिए तत्पर है। डीएम ने सभी से महोत्सव में श्...