रामपुर, सितम्बर 20 -- श्री आदर्श रामलीला कमेटी ज्वालानगर की ओर से रजा टेक्सटाइल मैदान में रामलीला मंचन प्रारंभ हो गया। पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना ने फीता काटकर रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना, सूर्य प्रकाश पाल,हरिशंकर दुबे, अनिल वशिष्ठ, ख्यालीराम लोधी, योगेन्द्र चौहान, हरीश गंगवार, प्रेम तिवारी आदि मौजूद रहें। मनोज पंडित ने पूरे विधि विधान से गणेश जी का पूजन कराया और राधिका कृष्ण कला मंडल वृंदावन मथुरा के कलाकारों ने रामलीला नारद मोह के साथ रामलीला का मंचन शुरू हुआ। मंचन के दौरान दर्शकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। मंचन में कलाकारों दृारा देवर्षि नारद को माया के जाल में फंसकर विवाह के लिए व्याकुल होते हुए दिखाया गया। जब देवर्षि नारद भगवान विष्णु से उनके स्वरूप की मांग करने गए, तो उन्होंने विष्णु से...