जौनपुर, नवम्बर 22 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर की ऐतिहासिक श्रीराम लीला के तत्वाधान में अगहन माह की छह दिवसीय धनुष यज्ञ की लीला मंचन का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। मंचन आदर्श रासेश्वरी रामलीला मंडली वृंदावन के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गई। लीला देख श्रोतागण भावविभोर हो उठे। नगर के गांधीनगर कलेक्टरगंज स्थित रामलीला मंच पर शुक्रवार की देर शाम धनुष यज्ञ की लीला मंचन में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा प्रभु की आरती की गई। उसके बाद मंडली के कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन किया। जिसमें देवर्षि नारद ने घोर तपस्या की। काम-क्रोध पर विजय प्राप्त कर लेने का अभिमान लिए नारद जी श्रीनगर पहुंचे। जहां की राजकुमारी की सुंदरता देख मोहित हो बैठे। जिसके साथ ही देवर्षि नारद का काम पर विजय प्राप्त कर लेने का भ्रम टूट गया। मोहभंग की लीला संपन्न होने के बाद...