सहारनपुर, अप्रैल 7 -- नकुड़ नगर में चैत्र मास में श्री रामलीला महोत्सव का शुभारंभ श्री गणेश वंदना के साथ हुआ। रामलीला के प्रथम दिन कलाकारों ने नारद मोह की लीला का मंचन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शनिवार रात्रि रामलीला भवन में श्री रामलीला महोत्सव समिति द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने गणेश पूजन करके फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामलीला भारतीय दर्शन व इतिहास का एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है। प्रथम दिन नारद मोह लीला के मंचन में दिखाया गया कि नारद मुनि अपनी तपस्या के अहंकार में कामदेव को भी अपने वश में कर लेते हैं। मंचन अभिनय को देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। डॉ. प्रदीप धनगर ने नारद मुनि का अभिनय किया। समिति के संरक्षक मनोज गोयल, उपाध्यक्ष पंकज जैन, राजेश जैन राजू ...