एटा, मई 29 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग ने रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में नारद जयंती महोत्सव मनाया। इसका शुभारंभ देव ऋषि नारद और भारत माता के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण करके किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला प्रचारक मदनलाल शास्त्री ने नारद मुनि के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा नारद मुनि ब्रह्मांड के पहले पत्रकार थे। इसीलिए नारद जयंती को महोत्सव के रूप में मनाते हैं। पत्रकारों के उत्तम गुणों पर उन्होंने कहा कि जनमानस में सही सूचना पहुंचाना तथा हर सूचना की प्रामाणिकता तय करना उत्तम संवाददाता का कार्य है। विजय मिश्रा ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा के पत्रकारिता का मार्ग बहुत ही कांटो भरा है। अंत में आशीष वचन देते हुए सह विभाग संघ चालक शिव शंकर वार्ष्णेय ने नारद मुनि का एक प्रसंग...