गौरीगंज, जुलाई 31 -- अमेठी। संवाददाता जिले के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों का जल्द ही चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी केदअधिशासी अभियंता शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि एनएच-128 से बेहटा, सूजापुर होते हुए हरकंदपुर मवई धाम तक की सड़क को डेढ़ लेन चौड़ा किया जाएगा। यह मार्ग कुल 4.40 किलोमीटर लंबा है और इसके निर्माण पर 14.30 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह मार्ग धार्मिक महत्व के माता मवई धाम को जोड़ता है, जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके साथ ही मुसाफिरखाना के गुन्नौर गांव स्थित प्राचीन नारद मुनि मंदिर को जाने वाली 2.70 किलोमीटर...