चमोली, मई 23 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आयोजित नारद जयंती समारोह श्रृखंला के तहत गोपेश्वर में वक्ताओं ने पत्रकारिता को सकारात्मकता और समाज को नित नई जानकारी देने का माध्यम बताते हुए कहा कि समाज में हर व्यक्ति में राष्ट्र सर्वोच्च रहना चाहिए। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग प्रमुख कालिका प्रसाद ने कहा देवर्षि नारद की संवाद पत्रकारिता सदैव समाज में अच्छे कार्य देवत्व भाव की रही है। सह विभाग प्रमुख ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह कार्यक्रम के तहत समाज और राष्ट्र में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। संघ के पदाधिकारी महेंद्र ने समारोह के उद्देश्यों की जानकारी दी। नारद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस के प्रचार विभाग प्रमुख अजय कपरवाण ने आरएसएस के समर्पण और राष्ट्र प्रमुख के विचार रखे। नारद ...