अलीगढ़, मई 18 -- विश्व संवाद केंद्र हरिगढ़ अचलताल की ओर से आयोजित होगा कार्यक्रम अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता विश्व संवाद केंद्र, हरिगढ़ अचलताल की ओर से नारद जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को व्याख्यानमाला का आयोजन किया जाएगा। आगरा रोड पर होटल क्लार्क इन में कार्यक्रम होगा। विभाग प्रचार प्रमुख भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता हितेश शंकर उपस्थित होंगे। वह फिल्म एसोसिएशन के सदस्य भी हैं। मुख्य अतिथि मंडलायुक्त संगीता सिंह, विशिष्ट अतिथि राजा महेंद्र प्रताप सिंह राजकीय विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हृदय रोग विशेषज्ञ डा. केके वार्ष्णेय करेंगे। भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि व्याख्यानमाला आपरेशन सिंदूर देश का स्वाभिमान विषय पर आयोजित की गई है। जिस प्रकार से हमारे देश के बहाद...