नई दिल्ली, मई 12 -- Narada Jayanti Upay: इस साल 13 मई के दिन नारद जयंती मनाई है। भगवान विष्णु के परम भक्त नारद जी के जन्मोत्सव के रूप में इस जयंती को मनाया जाता है। नारद जयंती पर श्री नारद स्तोत्र का पाठ करना फलदायक माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन इस स्तोत्र का पाठ करने से सुख, बुद्धि व संपदा में वृद्धि होती है।नारद जयंती पर जरूर करें ये काम, बढ़ेगी बुद्धि-समृद्धि ।।श्रीनारद स्तोत्र ।। उग्रसेन उवाच यह भी पढ़ें- कल नारद जयंती पर पूजा के शुभ मुहूर्त, जानें विधि व महत्व यह भी पढ़ें- पहला बड़ा मंगल कल, जानें पूजन के 2 उत्तम मुहूर्त, विधि, उपाय व सबकुछ कृष्ण प्रवक्ष्यामि त्वामेकं संशयं वद तं मम ॥ योऽयं नाम महाबुद्धिर्नारदो विश्ववन्दितः । कस्मादेषोऽतिचपलो वायुवद्भ्रमते जगत् ॥ कलिप्रियश्च कस्माद्वा कस्मात्त्वय्यतिप्रितिमान् ॥ श्र...