नवादा, मार्च 17 -- नवादा/नारदीगंज, हिप्र/संसू। जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दिया। घटना शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के चन्ना चातर गांव की बतायी जाती है। घायल 22 वर्षीय कमलेश चौहान चरना चातर गांव के यदुनंदन चौहान का बेटा बताया जाता है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपितों में से एक को गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद उसे तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। जहां आरंभिक इलाज के बाद उसे तत्काल पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक अपराधियों द्वारा चलायी गयी गोली उसके जबड़े को तोड़ती हुई बाहर निकल गयी। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस देर रात गांव पहुंची और परिजनों से पूछताछ के आधार पर छापेमारी कर एक आरोपित को गिरफ़्तार कर लिय...