नवादा, अक्टूबर 9 -- नारदीगंज, संसू। नारदीगंज थाना क्षेत्र के सिरपतिया गांव के पास पंचाने नदी में डूबने से एक बालिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान सिरपतिया निवासी धुरबुज यादव की 12 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही घर परिवार के साथ ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। लोगों को रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। ग्रामीण सह समाजसेवी रामवरण यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम में पूनम कुमारी गांव से कुछ दूरी पर नदी के किनारे अपने मवेशी को चरा रही थी। उसके साथ कुछ बच्चे भी अपने अपने मवेशियों को खेत में चरा रहे थे। पूनम नदी के किनारे में थी, तभी उसका अचानक पैर फिसल गया और नदी में गिर पड़ी। उक्त स्थल पर काफी गहरी खाई थी। य...