नवादा, सितम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा पुलिस की एक टीम ने नारदीगंज में छापेमारी कर कट्टा व कारतूस के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना मंगलवार की देर रात करीब 01 बजे नारदीगंज थाना क्षेत्र के बुच्ची गांव की है। पुलिस को नारदीगंज के दक्षिणी बुच्ची गांव में कुछ संदिग्ध लोगों के एक जगह पर इकट्ठा होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली थी। इससे पूर्व गांव में दो गुटों के बीच मारपीट को लेकर तनाव बना था। जिस पर पुलिस सतर्क थी। सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नारदीगंज थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने दक्षिणी बुच्ची गांव के बधार में छापेमारी किया। गिरफ्तार आरोपितों की तलाशी के दौरान एक के पास से लोडेड देसी कट्टा व अन्य के पास से जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। कुल बरामद...