जमशेदपुर, मई 20 -- एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा चौक पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आईं। मामले को लेकर एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से सुनिल साव ने राम टुडू, सोकेन टुडू और दो अन्य पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरे पक्ष से सोकेन टुडू ने सुनिल साव पर जानलेवा हमला करने और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...