फिरोजाबाद, दिसम्बर 16 -- थाना नारखी क्षेत्र में एक युवक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। गांव मीठना निवासी 26 वर्षीय अर्जुन पुत्र समर सिंह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वह शराब पीने का आदी था। वह सोमवार की शाम शराब के नशे में खेत पर पहुंच गया। उसने पेड़ पर फांसी लगा ली। लोगों ने जब उसको पेड़ पर लटके देखा तो हैरत में पड़ गए। मौके पर काफी भीड एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। जिनमें उसको पेड़ पर लटका देख कोहराम मच गया। सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को फांसी से उतारा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...