गौरीगंज, मई 18 -- अमेठी। संवाददाता जिले में गांजे के बड़े कारोबारी के घर शनिवार को बाराबंकी जिले के नारकोटिक्स थाने की टीम व गौरीगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।इस कार्रवाई में लगभग एक कुंतल गांजा बरामद हुआ। आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर टीम ने कार्रवाई शुरू की है। शनिवार को बाराबंकी के नारकोटिक्स थाने के इंस्पेक्टर ऐनुद्दीन के नेतृत्व में एक टीम अमेठी पहुंची। जहां गौरीगंज पुलिस की टीम को साथ लेकर अमेठी कोतवाली में जंगल टिकरी गांव में छापेमारी की। करीब सात घंटे तक चली छापेमारी की कार्रवाई में टीम ने जंगल टिकरी निवासी त्रिलोचन गिरि के घर से लगभग एक कुंतल गांजा बरामद किया। जिसके बाद टीम ने आरोपी त्रिलोचन गिरि को गिरफ्तार कर लिया। यह गांजा आरोपी तस्कर ने जमीन के नीचे सीमेंट और खाद की बोरियों में छिपाकर रखा था। जांच में यह बात सामने आई क...