गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और ड्रग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य नारकोटिक्स एवं साइकोट्रॉपिक दवाओं की बिक्री को लेकर उत्पन्न असमंजस पर चर्चा करना था। कार्यशाला में एनसीबी के एडिशनल डायरेक्टर मोहम्मद नवाब, सुपरिटेंडेंट राहुल कुमार, इंस्पेक्टर महेश प्रसाद तथा ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार मौजूद रहे। सुपरिटेंडेंट राहुल कुमार ने कहा कि नारकोटिक दवाओं की बिक्री से घबराने की आवश्यकता नहीं है। विभाग सदैव उन लोगों के साथ खड़ा है जो नियमों के अनुसार कार्य कर रहे हैं। गोरखपुर में एनसीबी का क्षेत्रीय कार्यालय खुल चुका है, जिसमें आसपास के 28 जिले शामिल हैं। ड्रग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने कहा कि 99% दवा व्यापा...