अंबेडकर नगर, मार्च 6 -- अम्बेडकरनगर। अनाधिकृत व्यक्तियों को नारकोटिक्स दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अकबरपुर तहसील क्षेत्र में संयुक्त टीम ने मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोरों पर नारकोटिक्स दवाएं पायी गई, जिसके क्रय-विक्रय अभिलेखों की जांच की गई। जांच में मौके पर विक्रय अभिलेख न प्रस्तुत करने पर पांच मेडिकल स्टोरों पर विक्रय अभिलेख प्रस्तुत करने तक रोक लगा दी गई। इसमें बालाजी मेडिकल स्टोर, बजरंग मेडिकल स्टोर, वर्मा मेडिकल स्टोर, न्यू आनंद मेडिकल स्टोर तथा आयुष मेडिकल स्टोर शामिल है। टीम में एसओजी टीम के उपनिरीक्षक विनोद यादव, हेड कांस्टेबिल प्रभात मौर्य, अकबरपुर कोतवाली पुलिस व डीआई शौलेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...