वाराणसी, मई 18 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। खाद्य पदार्थों में मिलावट और नकली दवाओं पर रोक लगाने के लिए विधान परिषद समिति ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक की। सभापति राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति ने खाद्य सुरक्षा और नकली दवाओं से जुड़े मुकदमों की समीक्षा की। समिति ने आयुर्वेदिक और आयुष दवाओं की गुणवत्ता तथा अस्पतालों की भी जानकारियां ली। निर्देश दिए कि नारकोटिक्स और नींद की दवाओं के दुरुपयोग पर विशेष नजर रखी जाए। क्रय-विक्रय का पूरा रिकॉर्ड रखना अनिवार्य है। आयुर्वेदिक दुकानों पर केवल अधिकृत दवाइयों की बिक्री की अनुमति दी जाए। समिति ने मानक के विपरीत आए नमूनों के मामले में संबंधित दुकानों और प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाने के साथ उनका लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाए। साथ ही नकली दवाओं, मेडिकल स...