मेरठ, जून 8 -- परीक्षितगढ़। ग्राम नारंगपुर में कबूतर उड़ाने के विवाद हुई मारपीट में आठ लोगों को नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। ग्राम नारंगपुर निवासी टिंकू पुत्र सुरेन्द्र ने बताया कि शुक्रवार देर शाम कबूतर उड़ाने के विवाद के बाद चचेरा भाई हरिओम जिठौला में जा रहा था। तभी गांव के रहने वाले हर्ष पुत्र नजरुद्दीन, आरिफ ने जातिसूचक शब्द कहे। विरोध करने पर गाली देते हुए मारपीट कर दी। उसने यह बात अपने चचेरे भाई कुंवरपाल और अर्जुन को बताई। ये सभी उनके गए घर तो आरोप है कि हर्ष, आरिफ, नजमुदीन, तुफैल, परवेज, सुहैल, दानिश, आसिफ और कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इसमें कुंवरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, हरिओम और अर्जुन भी चोटिल हो गए थे। उधर, मारपीट की सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंचा तथा दो आरोपियों क...