नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- अगले महीने की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की होम सीरीज के लिए भारतीय टीम का गुरुवार को ऐलान किया गया। 15 सदस्यों वाले स्क्वाड में कप्तान शुभमन गिल को नया नायब मिला है। करुण नायर की छुट्टी हो गई है। अभिमन्यु ईश्वरन को भी जगह नहीं मिली है। पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद में और दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में खेला जाएगा। आइए डालते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंडियन स्क्वाड की 5 बड़ी बातों पर।करुण नायर का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म! स्क्वाड में करुण नायर को जगह नहीं मिली है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच की सीरीज में चुना गया था। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के जरिए उनकी करीब 7 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई थी। उन्हें क्रिकेट ने 'दूसरा' क्या, तीसरा-च...