संतकबीरनगर, अगस्त 7 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल ब्लाक के थरौली गांव निवासी और महार रेजीमेंट में नायब सूबेदार के पद पर तैनात वीरेंद्र कुमार दूबे का मंगलवार को लखनऊ स्थित सेना के कमांड हस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को जैसे ही सेना का वाहन पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचा, अंतिम दर्शन को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। गांव के ही घाट पर उनके सम्मान में शोक सलामी देकर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान हर आंख नम थी और माहौल गमगीन था। वीरेंद्र दूबे पुत्र राम गजेंद्र दूबे पिछले कुछ सप्ताह से बीमार चल रहे थे। सेना के अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने मंगलवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी पूनम बेसुध हैं, वहीं 13 वर्षीय प...