देवरिया, अगस्त 22 -- देवरिया, निज संवाददाता भाटपाररानी थाने में तत्कालीन नायब तहसीलदार व रजिस्टार कानूनगो पर दर्ज धोखाधड़ी के केस की विवेचना अब तेज हो गई है। विवेचक ने जिलाधिकारी ने संबंधित न्यायालय के दस्तावेज को मांगा है। जिसके बाद डीएम ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित साक्ष्य को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। विवेचना तेज होते ही राजस्व विभाग में खलबली मच गई है। तत्कालीन नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह की अदालत में संगीता देवी बनाम रमावती देवी का मुकदमा चल रहा था। 9 दिसंबर 2023 में एक ही दिन में दो-दो आदेश जारी कर दिए गए। इसकी शिकायत जब अगस्त 2024 में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के सामने पहुंची तो उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच कराई और मुकदमा दर्ज करने का आदेश जारी किया। 26 अगस्त 2024 को इस मामले में तत्कालीन नायब तहसीलदार सुनील कुमार स...