बरेली, जुलाई 1 -- नवाबगंज। तहसील में तैनात एक महिला नायब तहसीलदार पर बार के पूर्व अध्यक्ष ने रिश्वत लेकर मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया है।नाराज बार के पूर्व अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है। बार के पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल सिंह गंगवार का आरोप है कि नायब तहसीलदार शिवा वर्मा रिश्वत लेकर मुकदमों में गलत आर्डर कर रही है। बकैनिया गांव के सुरेन्द्र सागर बनाम रामेश्वर के मुकदमें में रिश्वत लेकर गलत आर्डर किया है। ग्राम भैअया नगला के प्रमोद कुमारी बनाम आबिद हुसैन के मुकदमें में उन्होंने जो आदेश किया है। पूर्व अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री पोर्टल शिकायत दर्ज कराने के साथ ही राजस्व परिषद के अध्यक्ष, कमिश्नर व डीएम को शिकायती पत्र भेज कार्रवाई की मांग की है। नायब तहसीलदार शिवा वर्मा का कहना है कि आरोप निराधार हैं। उनके ...