कौशाम्बी, जून 21 -- चरवा थाने के जलालपुर शाना गांव स्थित जमीन की पैमाइश कराने के नाम पर नायब तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप एक महिला ने लगाया है। शनिवार को महिला ने मामले की शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। नेवादा विकास खंड के कौड़िया मजरा खपरा खंदेवरा गांव की पुष्पा त्रिपाठी पत्नी कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जलालपुर शाना गांव में उसने साढ़े तीन बीघा जमीन का बैनामा कराया था। मौके पर जमीन कम होने के कारण उसने उपजिलाधिकारी चायल के न्यायालय में पत्थरगड़ी का वाद दायर किया था। 23 नवम्बर 2023 को पत्थरगड़ी करने का आदेश भी पारित हो गया। इसके बाद भी उसके जमीन की पत्थरगड़ी नहीं हुई। कुछ दिनों पहले पुन: पैरवी करने पर पत्रावली नायब तहसीलदार चायल के न्यायालय में चली गई। महिला के अनुसार एक ...