फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस पर न्यायिक तहसीलदार का अतिरिक्त चार्ज है वह अधिकारी न्यायिक तहसीलदार व नायब तहसीलदार कोर्ट में दाखिल खारिज के विवादित मामले सुनकर अपने न्यायिक क्षेत्राधिकार का लगातार दुरुपयोग करते चले आ रहे हैं। आरोप लगाया कि 6 माह से मुकदमों की फाइलों को दबा कर रखा गया है। नायब तहसीलदार के न्यायालय में फाइलों के रखरखाव का कोई रिकार्ड नहीं है। वादकारियों को घर बुलाकर फेवर में जजमेन्ट करने के नाम पर मोटी रकम वादकारियों से वसूल कर रहे हैं। मंगलवार को 13 वें दिन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिओम यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये न्यायिक सेवा से बाहर करने क...