महाराजगंज, मार्च 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी से महराजगंज जा रही रोडवेज की एक बस को नायब तहसीलदार ने मिठौरा के आगे रुकवा दिया। इसमें बैठे यात्रियों को पीछे से आ रही दूसरी रोडवेज की बस में शिफ्ट कराया। नायब तहसीलदार की सतर्कता से यात्रियों की जान बच गई। हालत यह थी कि रोडवेज बस लहरा रही थी और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था। नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल भी अपनी गाड़ी से निचलौल से जिला मुख्यालय की तरफ जा रहे थे। इस बीच उन्होंने मिठौरा के आगे भागाटार के पास जा रही महराजगंज डिपो की एक रोडवेज बस को लहराते हुए देखा। उन्होंने रोडवेज बस को आगे बढ़कर रोक दिया। उन्होंने बताया कि बस चालक की हालत ठीक नहीं थी। कभी भी हादसा हो सकता था। ऐसी स्थिति में यात्रियों को बचाया जाना जरूरी था। उन्होंने पीछे से आ रही रोडवेज की दूसरी बस में पहले वाली बस में...