बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- नायब तहसीलदार स्नेह तिवारी ने रैन बसेरा, अलाव और जरूरतमंदों को ठंड से बचाने की व्यवस्थाओं का जायजा किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर ठिठुरते लोगों को कंबल भी वितरित किए। नायब तहसीलदार ने नगर पालिका द्वारा बनवाए गए रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिसर में 6 बेड का रैन बसेरा बनाया गया है, जहाँ व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं। हालांकि, निरीक्षण के समय रैन बसेरे में कोई भी निराश्रित व्यक्ति नहीं मिला। नायब तहसीलदार ने रैन बसेरे में आने वाले सभी लोगों का रिकाॅर्ड रखने और उन्हें सर्दी से बचाने के लिए उचित उपाय करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...