देवरिया, नवम्बर 9 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। नायब तहसीलदार सदर रत्नेश यादव ने गौरीबाजार नपं में मतदाताओं के घर जाकर एसआईआर फार्म दिया और जागरुक किया। मतदाताओं में एसआईआर को लेकर जागरूकता के लिए नायब तहसीलदार रत्नेश यादव नपं गौरीबाजार के भाग संख्या 80 के मदन लाल व अन्य मतदाताओं के घर जाकर एसआईआर फार्म प्रदान किया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतदाता को एस आई आर के प्रति जागरूक होना चाहिए। एस आई आर फार्म का वितरण चार दिसंबर तक किया जाना है। बीएलओ अपने-अपने बूथों से संबधित प्रत्येक मतदाताओं के घर जाएंगे और उन्हें गणना प्रपत्र देंगे। यह गणना प्रपत्र दो प्रतियों में मतदाता को दिया जाएगा। फार्म भरने के बाद बीएलओ एक गणना प्रपत्र को लेंगे तथा एक मतदाता के पास रहेगा। एक महीने तक चलने वाले एस आई आर में प्रत्येक मतदाताओं की जानकारी अपडेट की जाएग...