पीलीभीत, अगस्त 21 -- बीसलपुर। मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार ने रात्रि के अंधेरे में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा पुष्टाहार पकड़कर प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीडीपीओ को पत्र भेजा गया है। बीसलपुर में काफी समय से बच्चों व महिलाओं को वितरित किए जाने वाले पुष्टाहार की काला बाजारी का धंधा चल रहा है। आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिए जाने वाले पुष्टाहार को बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। तभी गांव रायपुर के ग्रामीणों ने पुष्टाहार को पकड़ लिया और मामले की जानकारी एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय को दी। एसडीएम के निर्देश पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अवधेश कुमार ने पुष्टाचार को अपने कब्जे में लेकर ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री रीना देवी पत्नी अरविंद कुमार...