पीलीभीत, मई 3 -- लिटिल एंजिल्स स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस कबड्डी टूर्नामेंट का समापन हो गया। सीनियर एवं जूनियर बालक वर्ग के सेमीफाइनल्स खेले गए। सीनियर बालक वर्ग में मरीना हाउस एवं पेनंबरा हाउस नें जीत हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग में नेगरीटा हाउस और वलिटा हाउस नें फाइनल में जगह बनाई। स्कूल ग्राउंड में दोनों फाइनल मैच कराए गए, जिसमें मुकाबला बहुत रोमांचक रहा और दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। पहला फाइनल मैच सीनियर बालक वर्ग में पेनंबरा हाउस एवं मरीना हाउस के बीच खेला गया, जिसमें पेनंबरा हाउस ने निर्धारित समय में 64 पॉइंट बनाए एवं मरीना हाउस को 52 पॉइंट पर रोक दिया। पेनंबरा हाउस की तरफ से गर्वित , हर्षित, रोहान अली, अभिजोत, ऋषभ, अभिनव ,शोर्य, शिवांश आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा। दूसरे फाइनल में जूनियर बालक वर्ग म...