बदायूं, अगस्त 21 -- अवैध खनन करते हुए नायब तहसीलदार सृजन यादव ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। नायब तहसीलदार ने इसकी सूचना खनन अधिकारी को दी है। पकड़े गए ट्रैक्टर-ट्राली को सीज कर दिया गया है। कस्बा के गांव बघौल में लंबे समय से खनन की सूचना मिलने पर बुधवार को नायब तहसीलदार सृजन यादव मौके पर पहुंचे। नायब तहसीलदार ने खनन करते समय मौके से एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ लिया। मामले की जानकारी खनन अधिकारी को दे दी गई है। नायब तहसीलदार सृजन यादव ने बताया कि ट्राली को थाने सुपुर्द कर खनन निरीक्षक को सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...