संभल, अप्रैल 20 -- हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव खानपुर उर्फ आलमपुर में अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। शनिवार शाम इस अवैध गतिविधि पर लगाम कसने के लिए प्रशासन की टीम हरकत में आ गई। नायब तहसीलदार अनुज कुमार सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने गांव में छापेमारी की, जहां मौके पर अवैध खनन करते एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी गईं। हालांकि कार्रवाई के दौरान खनन माफियाओं और प्रशासनिक टीम के बीच जमकर कहासुनी हो गई। सूत्रों के अनुसार, हालात इतने बिगड़ गए कि नायब तहसीलदार के चालक के साथ मारपीट भी की गई, लेकिन नायब तहसीलदार ने इस घटना की पुष्टि नहीं की है। इस दौरान खनन माफिया दो ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाकर मौके से फरार हो गए, जबकि एक जेसीबी को टीम ने जब्त कर थाना हजरतनगर गढ़ी को सुपुर्द कर दिया। नायब तहसीलदार अनुज कुमार सिंह ने ...