लखनऊ, अगस्त 26 -- कब्जा हटाने पहुंचे नगर निगम के नायब तहसीलदार ने सोमवार को मिर्जापुर मस्तेमऊ गांव के दलित ग्रामीण राम मिलन को इतना जोरदार थप्पड़ मारा कि वह उन्हीं के सामने जमीन पर गिर पड़े। उनके कान से खून निकलने लगा। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गए। उनकी हालत गंभीर देख नायब तहसीलदार टीम के साथ मौके से भाग निकले। ग्रामीण एम्बुलेंस से उसे गोसाईंगंज सीएचसी ले गए। वहां से सिविल अस्पताल रेफर किया गया। यहां नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने पीजीआई ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। पीड़ित की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। नगर निगम के नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव, लेखपाल सुभाष कौशल, राकेश कुमार, लालू प्रसाद और पुलिस बल के साथ मिर्जापुर मस्तेमऊ में अवैध कब्जा हटवाने पहुं...