देवरिया, जून 20 -- सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम तहसील क्षेत्र के करौता गांव में तहसील प्रशासन व पुलिस टीम ने पहुंच कर अतिक्रमण हटवाया। गांव के एक व्यक्ति ने अतिक्रमण नहीं हटने पर भूखहड़ताल की चेतावनी दी थी। करौता गांव निवासी राधेश्याम चौहान के दरवाजे पर विपक्षियों ने अतिक्रमण कर उनका रास्ता अवरूद्ध कर दिया था। इसे लेकर पीड़ित ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर बुधवार को ज्ञापन देकर कहा था कि यदि उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सपरिवार तहसील में भूख हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार गोपालजी अपने राजस्व टीम एवं पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार को करौता गांव पहुंचे और राधेश्याम के दरवाजे तक विपक्षियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...