फतेहपुर, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। नायब तहसीलदार दुल्हन को दूल्हा हेलीकाप्टर से विदा करा कर घर लाया। हेलीकाप्टर से पहुंची गांव की बहू को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उरई के कालपी तहसील में तैनात नायब तहसीलदार तारा शुक्ला की शादी गाजीपुर थाना के बनरसी गांव निवासी व्यवसाई विकास पाण्डेय के साथ शुक्रवार रात कानपुर के एक रिसार्ट में हुई। शनिवार को विदाई के लिए हेलीकॉप्टर तैयार किया गया। दुल्हन आसमान के रास्ते बनरसी गांव अपने ससुराल पहुंचीं। हेलीकॉप्टर जब गांव के ऊपर मंडराया और धीरे-धीरे नीचे उतरा तो देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। गांव में दूल्हा-दुल्हन की ग्रैंड एंट्री पूरे दिन चर्चा का विषय बनी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...