मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- मिर्जापुर। अदलहाट थाना क्षेत्र के दौलताबाद गांव में सरकारी जमीन पर स्थित नाला को बंद किए जाने के विवाद में नायब तहसीलदार के सामने ही ग्राम प्रधान पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया। नायब तहसीलदार संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ और पुलिस बल की मौजूदगी में बंद नाले को जेसीबी से खुदवाकर अतिक्रमण हटवाया गया। दौलताबाद के ग्राम प्रधान बनारसी गुप्ता ने उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा को प्रार्थना पत्र दे कर नाला पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी। उन्होने अपनी शिकायत में बताया था कि गांव के आराजी संख्या 232 और 233 में नवीन परती की जमीन पर बनी पुरानी कच्ची नाली को कुछ दबंगों ने मिट्टी डालकर पाट दिए है। इससे बरसात का पानी निकलने का रास्ता बंद हो गया है। रविवार को नायब तहसीलदार संजय सिंह मौके पर पहुंचे और प्रधान से बातचीत...