मुरादाबाद, नवम्बर 13 -- नायब तहसीलदार आदित्य कुमार की कार्यप्रणाली और अधिवक्ताओं के प्रति दुर्व्यवहार के विरोध में सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को राजस्व न्यायालयों के कार्य से विरत रहकर विरोध दर्ज कराया। इसके साथ ही शुक्रवार से न्यायिक कार्यों से विरत रहकर धरना- प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया। सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव ने बताया कि अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के स्थानांतरण की मांग को लेकर पहले ही न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय लिया था। इस संबंध में उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया था, किंतु अब तक किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। निर्णय लिया गया कि शुक्रवार से इसी मुद्दे को लेकर अधिवक्ता धरने पर ब...