मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन देकर नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य पर गम्भीर आरोप लगाते हुए स्थानांतरण तक उनके न्यायालय के बहिष्कार किए जाने का ऐलान किया। सिविल बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता मोहम्मद तकी सिद्दीकी द्वारा की गई । बैठक में अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार उत्तरी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यशैली पर गंभीर चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार का अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित व अशोभनीय व्यवहार रहा है, जिस पर पूरे सदन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया और उनकी निंदा की। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नायब तहसीलदार (उत्तरी) के स्थानांतरण होने तक अधिवक्ता उनके न्यायालय का बहिष्कार करेंगे । बार पदाधिकारियों ने एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन देक...