मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- सिविल बार एसोसिएशन सभागार में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए स्थानांतरण तक उनके न्यायालय के बहिष्कार का निर्णय लिया। सिविल बार एसोसिएशन सभागार में मंगलवार को सिविल बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद तकी सिद्दीकी द्वारा की गई । बैठक में अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्यशैली पर गंभीर चर्चा हुई। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार का अधिवक्ताओं के साथ अमर्यादित व अशोभनीय व्यवहार रहा है, जिस पर पूरे सदन ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया और उनकी निंदा की। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि नायब तहसीलदार (उत्तरी) के स्थानांतरण होने तक अधिवक्ता उनके न्यायालय का बहिष्कार करेंगे। साथ ही अन्य राजस...