महाराजगंज, अप्रैल 20 -- सोहगीबरवा, हिन्दुस्तान संवाद। निचलौल क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव सोहगीबरवा में सड़क मार्ग के निर्माण और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर 15 अप्रैल से चल रहा धरना समाप्त हो गया। शनिवार को फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी की मौजूदगी में नायब तहसीलदार निचलौल पीयूष जायसवाल के आश्वासन पर समाप्त हुआ। धरना पर बैठे परशुराम यादव ने 15 सूत्रीय मांगपत्र नायब तहसीलदार को सौंपा। कहा गया कि 19 मई तक सड़क का निर्माण शुरू कराकर पूर्ण करा दिया जाय, अन्यथा 20 मई से जिला मुख्यालय पर फिर से धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर अमलेश, पवन, ओमप्रकाश, रामकल्प, गोपाल, सुरेश साहनी, विजय सिंह, बबलू सिंह, शुभम, राजेश, भूपेंद्र और शिब्बन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...