लखनऊ, अगस्त 26 -- नगर निगम के नायब तहसीलदार रत्नेश श्रीवास्तव की दबंगई पर मंगलवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने का घेराव प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तहरीर दी तो पुलिस ने मामला दबाने की कोशिश की। पुलिस की यह लापरवाही किसानों के गले नहीं उतरी और देखते ही देखते सैकड़ों किसान थाने के बाहर इकट्ठा हो गए। पुलिस और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सोमवार को निगम के नायब तहसीलदार ने दलित किसान राममिलन रावत को इतना जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था कि उसके कान से खून निकल आया था। वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। किसान की हालत गंभीर हो गई थी। मामला यहीं नहीं थमा। मारने के बाद नायब तहसीलदार ने किसान के खिलाफ लेखपाल से एफआईआर दर्ज करने की तहरीर भ...