प्रयागराज, जुलाई 5 -- राजस्व संबंधी शिकायतों की नायब तहसीलदार जांच करेंगे। शासन ने लेखपालों से जांच का अधिकार छीन लिया है। नायब तहसीलदारों से जांच कराने के संबंध में अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सभी मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों को आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट लिखा है कि राजस्व संबंधी मामलों की न्यूनतम नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी जांच कर उपजिलाधिकारी को देंगे। रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम शिकायतों का समाधान कराएंगे। इसके बाद ही रिपोर्ट जनता दर्शन के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है। मंडलायुक्त और जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि लेखपाल के स्तर से की जाने वाली अधिकांश जांच सही नहीं होती। इस वजह से शिकायतों का प्रभावी निस्तारण नहीं हो पाता था। इस आदेश के बारे में उत्तर प्रदेश लेखपा...