मुरादाबाद, नवम्बर 18 -- नायब तहसीलदार आदित्य मौर्य और अधिवक्ताओं के बीच विवाद शुरू हो गया था और अधिवक्ताओं ने नए तहसीलदार के कोर्ट का बहिष्कार करने के साथ ही आंदोलन का रूख अपनाना शुरू कर दिया था, लेकिन मंगलवार को उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह की मध्यस्थता में अधिवक्ताओं की बैठक हुई, जिसमें शिकायत दूर हो जाने पर अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार के कोर्ट का बहिष्कार वापस लेने की घोषणा कर दी। बैठक में ठाकुरद्वारा बार एसोसिएशन अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, सिविल बार के कार्यवाहक अध्यक्ष मायूद्दीन, नवीन यादव,सफदर रजा नकवी, रामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...