लखनऊ, फरवरी 15 -- लखनऊ। शाहजहांपुर जिले के खजुरी गांव में नायक जदुनाथ सिंह परमवीर चक्र के अतुलनीय साहस और बलिदान पर स्मारक का औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस दौरान वीर योद्धाओं को सम्मानित करते हुए अटूट समर्पण पर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। इस कार्यक्रम में पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एवं राजपूत रेजिमेंट के कर्नल, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने स्मारक का उद्घाटन किया। नायक जदुनाथ सिंह 1947-48 के भारत-पाक युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी। उनके अटूट समर्पण के लिए उन्हें भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र मरणोपरांत प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...