शाहजहांपुर, फरवरी 6 -- शाहजहांपुर जिले की कलान तहसील क्षेत्र के खजुरी गांव में जन्में नायक जदुनाथ सिंह का 77वां बलिदान गुरुवार को है। उनके बलिदान दिवस पर राजपूत रेजीमेंट की ओर हर साल खजुरी गांव में बड़ा आयोजन किया जाता है। इस बार राजपूत रेजीमेंट की ओर से गांव में स्थापित नायक जदुनाथ सिंह के मूर्ति स्थल का सौंदर्यीकरण सेना ने ही कराया है। यहां करीब पांच बीघा भूमि पर हेलीपैड का निर्माण किया गया है। पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ़्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटिहार व ब्रिगेडियर एचएस संधू हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके। अब तक तीन बार सेना के जवानों ने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर की लैंडिग कर उड़ान का अभ्यास किया है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह व एसपी राजेश एस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। गुरुवार को परमवीर चक्र विजेता...